लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सभी प्रदेशवासियों को इस विशेष अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मंत्रियों ने अपने संदेश में गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे गुरुओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का है। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस अवसर पर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। मंत्रियों ने विश्वास व्यक्त किया कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व सभी के जीवन में ज्ञान और समृद्धि का प्रकाश लेकर आएगा।