-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

GZB Parking पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली पर होगी कार्यवाही नगर आयुक्त

Sachin Chaudhary Ghaziabad नगर निगम सीमा अंतर्गत शहर में चल रही पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, पार्किंग स्थलों पर निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा गया है सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगी हुई है उसी के अनुसार पार्किंग शुल्क वसूला जाए इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है

शहर में साइकिल के लिए ₹5 मोटरसाइकिल या दो पहिया वाहन के लिए ₹10 तथा कार या चार पहिया वाहन के लिए ₹20 पार्किंग शुल्क निर्धारित है जिसके लिए प्रत्येक पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट भी लगी हुई है इसी क्रम में शुल्क वसूला जा रहा है यदि किसी प्रकार की शिकायत अधिक शुल्क वसूलने की प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से पार्किंग का ठेका निरस्त किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, पार्किंग के प्रभारी द्वारा बताया गया लगातार पार्किंग स्थलों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार यदि किसी पार्किंग स्थल से शिकायत प्राप्त होती है तो उसको नोटिस भी जारी किए गए हैं आपूलेंट मॉल दुर्गांशी एंटरप्राइजेज को अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई है

आवागमन बाधित न हो इसके लिए शहर में कई स्थानों पर गाजियाबाद नगर निगम की पार्किंग संचालित हैं शहरवासियों को लाभ प्राप्त हो रहा है सभी पार्किंग स्थल सुचारू रूप से चल रही हैं गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं नगर आयुक्त द्वारा पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और व्यवस्थित करने पर योजना बनाई जा रही है जिसके क्रम में शहर के आवागमन को और अधिक सरल करने का प्रयास चल रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles