27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

GZB सम्मानित करदाता हाउस टैक्स करें जमा- नगर आयुक्त

रविवार 31 मार्च को खुले रहेंगे जोनल कार्यालय नगर आयुक्त ने टीम को दिये निर्देश।

दो दिन के भीतर सम्मानित करदाता हाउस टैक्स करें जमा- नगर आयुक्त

Sachin Chaudhary Ghaziabad। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तेजी से टैक्स वसूली पर कार्य होता दिखाई दे रहा है अवकाश दिवस में भी जोनल कार्यालय खोले जा रहे हैं तथा सम्मानित करदाताओं से भी लगातार अपना संपत्ति कर जमा करने के लिए अपील की जा रही है अवकाश दिवस में भी जोनल कार्यालय खोले गए सभी जोनल प्रभारी तथा अन्य टीम द्वारा विशेष कार्यवाही की गई जिसमें कर वसूली के दौरान 1 करोड़ 35 लाख की वसूली की गई गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में मुख्य का निर्धारण अधिकारी द्वारा भी अवकाश के दिन में अपना कार्यालय खोलकर टैक्स वसूली के लिए टीम को मोटिवेट करते हुए कार्यवाही की गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा लगातार जोनल कार्यालय का जायजा लिया गया तथा वहां चल रहे कार्यों को और अधिक बेहतर करने के लिए टीम को मोटिवेट किया गया इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा गुड फ्राइडे अवकाश की दिवस सम्मानित करदाताओं की सहूलियत के लिए जोनल कार्यालय खोले गए मोहन नगर जोन के अंतर्गत लगभग 2348000 की वसूली हुई, विजयनगर के अंतर्गत 505000 की वसूली हुई, कवि नगर के अंतर्गत 26 लाख 50000 की वसूली हुई, सिटी जोन के अंतर्गत लगभग 22 लाख की वसूली की गई कवि नगर के अंतर्गत लगभग 59 लाख 50000 की वसूली हुई, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सम्मानित करदाताओं को दो दिन के भीतर अपना हाउस टैक्स जमा करने के लिए भी अपील की गई है। 31 मार्च के बाद 12% का ब्याज गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगना प्रारंभ कर दिया जाएगा इसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा भी शहर वासियों से अपना हाउस टैक्स दो दिन में जमा करने के लिए विशेष रूप से अपील की है इसी के साथ गाजियाबाद नगर निगम हाउस टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी दो दिन विशेष कार्यवाही करते हुए सम्मानित करदाताओं की सहूलियत के लिए जोनल कार्यालय में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया है रविवार 31 मार्च को जोनल कार्यालय खोले रखने तथा कैंप लगाने के लिए भी आदेशित किया गया है तथा आवश्यकता अनुसार कैंप लगाने के लिए भी कहा गया है जोनल प्रभारी ने दिए हुए टारगेट के क्रम में अपनी रफ्तार को तेज कर दिया है अवकाश की दिवस में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा नगर आयुक्त द्वारा की गई लगातार शहर में हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रचार प्रसार भी बृहद स्तर पर चल रहा है जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में क्षेत्र वासियों को 31 मार्च के बाद लगने वाले 12% ब्याज के लिए 2 दिन के भीतर अपना हाउस टैक्स जमा करने के लिए जागरुक कर रहे हैंl

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles