2 दिन से लापता युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम।
जैदपुर-बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के बेरी गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का पेड़ से लटका हुआ शव देखें जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है। दरअसल बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के बेरी गांव के रहने वाले राजकमल गौतम की 19 वर्षीय पुत्री रोमल का शव गांव के बाहर पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ देखे जाने पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले उसके लड़की घर से लापता हो गई थी। जिसका बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना जैदपुर पुलिस को दिया सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वायड टीम, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से जांच व पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल की गई। थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद किया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।