बहराइच में भीषण सड़क हादसा चार की मौत चार घायल

घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया मेडिकल कॉलेज, हालत गंभीर

नानपारा/कैसरगंज, बहराइच। जनपद के नानपारा-बहराइच मार्ग और लखनऊ बहराइच मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दूसरी घटना में फखरपुर थाना क्षेत्र में एक कार ने 10 वर्षीय बालक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नानपारा पुलिस ने गंभीर रूप से सभी चार घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। जहां उनका उपचार चल रहा है। लेकिन हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच नानपारा मार्ग पर शनिवार सुबह सवा तीन बजे नानपारा थाना क्षेत्र के खुदादभारी गांव के पास ट्रक और कार में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि नानपारा से बहराइच की ओर से जा रही ट्रक और बहराइच से नानपारा की ओर जा रही हुंडई कार में सुबह 3:15 बजे भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली बाबा कुट्टी निवासी नौसाद (25) पुत्र ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद, ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद (60) पुत्र मोहम्मद फकीरे और मोहम्मद आरिफ (70) पुत्र फकीरे की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि हाशिम पुत्र (45) फकीरे, अर्श (10) पुत्र नौशाद, अरसा बानो (5) पुत्री नौशाद और खादिम (12) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। सभी एक ही परिवार के थे।जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी एक ही परिवार के मृतक और घायल हैं। सभी अपने घर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है। दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। उधर कैसरगंज संवाददाता के अनुसार लखनऊ बहराइच राजमार्ग थाना फखरपुर अंतर्गत कुंडासर चौराहे के निकट बहराइच से लखनऊ जा रही कार ने एक 10 वर्षीय बालक को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक कैसरगंज के ग्राम पंचायत गुलरिया गाजीपुर मजरा गडरिया पुरवा निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र खलील उम्र लगभग 10 वर्ष कैसरगंज बाजार से कुछ सामान लेकर वापस घर जा रहा था कि कुंडासर तिराहे पर बहराइच की ओर से आ रही कार ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। मौके पर मौजूद कुंडासर प्रधान अनिल सिंह ने थाना प्रभारी कैसरगंज व थाना प्रभारी फखरपुर को घटना की जानकारी दी। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बालक को रौंदते रोते हुए चली गई। फखरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply