मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया सम्मानित
मिहींपुरवा,बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के जंगल से सटे ग्राम सभा सेमरहना गांव में स्थापित एसपीबीपी इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित संवाद एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए एसपीबीपी इंटर कॉलेज में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चंद्रदेव कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों से सीधा संवाद कर पुलिस अधीक्षक ने अपनी जीवन के प्राइमरी शिक्षा से लेकर पद ग्रहण करने तक की मेहनत का वर्णन किया। जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि संघर्ष न करके हमने मेहनत की है। जिससे आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आपको भी संघर्ष न करके मेहनत करनी है और मेहनत से ही सब कुछ संभव है। शिक्षा एक ऐसी चाबी है। जिससे सभी बंद ताले खोल सकते हैं। बड़े से बड़ा पद ग्रहण करने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत 04 छात्र एवं छात्राओं कक्षा 10वीं में 02 जागृति मौर्या एवं अनुष्का मौर्या,12 वीं की 02 विज्ञान वर्ग में अभिप्रिया कुशवाहा एवं कला वर्ग अमित कुमार को लैपटॉप एवं मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी,पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, मोतीपुर थाना प्रभारी दद्दन सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विपिन कुमार, धीरज कुमार, जयराम, सुधीर सिंह, अमरनाथ वर्मा, मिहींपुरवा के प्रतिष्ठित व्यवसाई मुन्ना मोदी, बाबूलाल शर्मा, सोमवर्धन पांडेय, पिन्टू मौर्य, चौकी इंचार्ज दिवाकर तिवारी एवं पुलिस फोर्स के साथ महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।