पांच शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई
बहराइच। एक बुजुर्ग बेसहारा दलित की 50 बिस्वा जमीन कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर ली। बुजुर्ग की माने तो अपनी जमीन चलने के लिए उसने लगभग 500 प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हालत यह है कि अब दबंग उसे धमकी दे रहे हैं कि यदि इस जमीन की तरफ आए तो इसी जमीन में जिंदा दफन कर देंगे पीड़ित ने जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत गुल्लाबीर स्थित काशीराम कॉलोनी के निवासी 65 वर्षीय रामनरेश ने बताया कि उनकी गुलामअली पुरा और आंशिक हमजापुरा में लगभग 50 बिस्वा जमीन थी जिसे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने जमीन को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन आरोपी कितने प्रभावी है कि अव्वल तो करवाई होती नहीं है और यदि कुछ कार्रवाई हुई भी तो उसे दबा दिया जाता है जिससे काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उसे अपनी जमीन वापस नहीं मिली जबकि उसकी इकलौती बेटी जिसका विवाह उसने इधर-उधर से उधर तथा ब्याज पर रुपए लेकर किया उसके पास भी अपना आवास नहीं है और वह अपनी उसे जमीन को अपनी बेटी को भी देना चाहता है लेकिन दबंगों ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी जमीन की तरफ कदम रखा तो वह उसे उसी जमीन में जिंदा दफन कर देंगे। पीड़ित में जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।