भारत -नेपाल सीमा से संचालित हो रहा डग्गामार वाहनों का अवैध स्टैंड

नो मैन्स लैंड के निकट से ट्रैवल एजेंसी के एजेंट वाहनों में भर रहे हैं सवारियां,परिवहन और पुलिस विभाग नहीं लगा पा रहा अंकुश

राहुल उपाध्याय

बहराइच। नो मैन्स लैंड के निकट सीमा से संचालित अवैध टैक्सियों का स्टैंड संचालित है। इन अवैध टैक्सियों में अनैतिक तरीके से नेपाल से आने वाली सवारियों को जबरन बैठा कर भारत के विभिन्न महानगरों तक भेजा जाता है। किराए के रूप में इनसे अधिक वसूली भी की जाती है। लेकिन बिना परमिट संचालित इन टैक्सियों को न तो परिवहन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करने का मन बनाते हैं और न ही सीमा पर तैनात सुरक्षा विभाग के अधिकारी।भारत नेपाल सीमा के प्रमुख कस्बा रुपईडीहा में कई सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। सीमा की सुरक्षा में तैनात इन एजेंसीयों के अधिकारियों का अपना अलग-अलग दायित्व है। जितनी अधिक सुरक्षा एजेंसी हैं। उससे अधिक यहां पर सुरक्षा को भेदने वाले तत्व सक्रिय है। सबसे खास बात यह है कि नो मैंस लैंड के निकट टूर एंड ट्रैवल एजेंसी अपना कार्यालय खोल कर बैठी हुई है। उनके वहां भोर होते ही नॉर्मल लैंड के निकट खड़े हो जाते हैं और नेपाल से आने वाले यात्रियों को पहले बहला फुसलाकर या फिर जबरन अपने वाहनों में बिठाते हैं। इसके बाद विभिन्न महानगरों की ओर पूछ कर जाते हैं। यही नहीं इसी कस्बे में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से 200 मीटर की दूरी पर पहले ही प्राइवेट बस स्टैंड संचालित है। जहां पर छोटी गाड़ियों से लेकर मिनी बस ट्रैवलर और बस संचालित की जाती हैं। इस बस स्टैंड से भारत के पंजाब, हरियाणा, लुधियाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, शिमला, हरिद्वार, देहरादून, आगरा आदि कई स्थानों के लिए बसें भेजी जाती हैं। प्राइवेट तरीके से संचालित इन वाहनों का कोई निश्चित किराया नहीं होता। रास्ते में वाहन रोक कर सवारी से मनमाना किराया वसूल करते हैं। कई बार तो शिकायत इस तरह की आई हैं कि वाहन चालकों ने रास्ते में पूरा किराया न मिलने पर आधा अधूरा किराया वसूल कर सवारियों को उतार दिया और सवारियां किसी तरीके से लोगों से चंदा एकत्र कर वापस अपने घर लौट आई हैं। हालात इससे भी बेहतर हैं। इन वाहन चालकों पर किसी का कोई अंकुश नहीं है। परिवहन विभाग ऐसा नहीं है कि कस्बे में जाता नहीं है लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है। वही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ऐसा लगता है जैसे कि उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा हो। बेधड़क अवैध डगा मार वाहन संचालित हो रहे हैं।

Leave a Reply