- भारत का इतिहास सतत संघर्षों का रहा है:- विनायक राव देशपांडे
- हिंदू समाज के शौर्य को जागृत करें बजरंग दल के कार्यकर्ता:- विनायक राव
लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल अवध प्रांत के सात दिवसीय 24 मई से 31 मई तक लखनऊ के देवा रोड स्थित कुँवर्स ग्लोबल स्कूल में चल रहे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ दिवस में 25 जिलों से आए बजरंग दल के प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि हिंदू समाज का शौर्य जाग्रत न हो इसलिए अंग्रेंजों ने झूठा इतिहास लिखवाया। हमारे सफल न होने की वजह इतिहास को ठीक से न समझना है।
उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम और इतिहास को भली प्रकार से हमारे वीर शिवाजी महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों ने समझा था, इसलिए अनेकों युद्धों में भारत हमेशा विजई हुआ है। भारत का इतिहास सतत संघर्षों कह रहा है। सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं से महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर हिंदू समाज को संगठित करके देश और समाज की रक्षा करने की अपील की। बौद्धिक सत्र में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना प्रांत मंत्री देवेंद्र सह मंत्री प्रवीण व विवेक प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह प्रांत संयोजक महेश तिवारी सहसंयोजक महेंद्र मौजूद रहे।