28.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

बीच मैदान में सिराज ने खोया आपा, अपने ही साथी पर भड़के, कप्तान के बीच में आने के बाद शांत हुआ गुस्सा! हुए ट्रोल

आईपीएल 2025 दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है। अब हाल ही में रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला लेकिन इस दौरान गुजरात टाइटंस ने करीब 83 रनों की शर्मनाक हार हासिल की। इसी बीच गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें वह अपने ही टीम के खिलाड़ी को जोरदार फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस कई लोग उनकी आलोचना करने लगे। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर इस मामले का पूरा सच क्या है..?

ऐसे बढ़ा था मामला
दरअसल, ये मामला उस दौरान शुरू होता है जब चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर आया। इस दौरान मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर के आखिरी गेम पर चेन्नई के बल्लेबाज उर्वी पटेल ने ‘मेड ऑफ’ की दिशा में शॉट खेल कर एक रन हासिल किया। इस दौरान गुजरात कप्तान यानी की शुभमन ने बल्लेबाज के क्रीज पहुंचने के बाद भी सिस्टम पर थ्रो किया जो ओवरथ्रो के रूप में डिफलेक्ट होकर खाली जगह पर जा पहुंचा। इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था जिसकी वजह से चेन्नई को एक रन और हासिल हुआ।

mohammed siraj

शुभमन गिल ने संभाली बात
अब इसी बॉल को उठाने के लिए साई किशोर पहुंचे लेकिन अनजाने में उन्होंने गेंद को थोड़ा और दूर धकेल दिया जिसके कारण चेन्नई को तीसरा रन भी मिला गया। बस यह सब कुछ देखने के बाद मोहम्मद सिराज इतने भड़क गए कि वह बीच मैदान पर ही साई किशोर पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल ने इस स्थिति को संभाला। उन्होंने सिराज को जाकर शांत करवाया उसके बाद यह मामला ठंडा हुआ। हालांकि यह दृश्य पूरा रिकॉर्ड हो गया और टीवी स्क्रीन पर भी प्रसारित किया गया। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्र ने भी इस पर मजाक के अंदाज में रहते हुए कहा कि, “क्या मियां…” इसके बाद जोरदार हंसी के ठहाके लगाए। हालांकि अब यह वीडियो एक्स से लेकर हर जगह वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सिराज
इसके वायरल होने के बाद कई लोग सिराज को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि, टीम के भीतर बढ़ता दबाव है जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। तो एक ने कहा कि मैदान पर अपने ही टीम के खिलाड़ी के प्रति इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसे में उसके मनोबल को नुकसान पहुंच सकता है।

mohammed siraj

गुजरात ने झेली शर्मनाक हार
वही बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में तो उन्होंने गुजरात के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था, हालांकि गुजरात की पूरी टीम ने केवल 147 रन ही बनाए, ऐसे में उन्हें यह आईपीएल की ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। बता दे गुजरात टाइटल्स ने अब तक 9 मैच जीते हैं और पांच हारे हैं जिससे उन्हें 18 अंक प्राप्त हुए। चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले के दौरान लक्ष्य का पीछे करते हुए जीटी की टीम ने लगातार विकेट गवाएं। वही चैन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अंतिम पायदान पर रही लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत के साथ उसने अपना अभियान समाप्त किया।

कौन है सिराज?
बात करें मोहम्मद सिराज की करियर के बारे में तो 15 नवंबर 2015 को प्रथम श्रेणी के माध्यम से उन्होंने डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 -16 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान कार्तिक उड्प्पा उनके कोच थे। उन्होंने साल 2016 में अपना T20 डेब्यू किया। इसके बाद साल 2017 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 41 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज अब तक अपने नाम कई ख़िताब कर चुके हैं।

mohammed siraj

साल 2023 को सिराज को 2023 एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम में भी शामिल किया था। इसके अलावा सिराज को टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में भी शामिल किया गया। सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ, उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हुआ करते थे।

ये भी पढ़ें: ‘असली फैंस केवल धोनी के, बाकी तो खरीदते हैं…’ कोहली के सन्यास के बीच हरभजन के बयान से विवाद!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles