31.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

एबी डी विलियर्स से आगे निकले सूर्य कुमार यादव, IPL इतिहास में दर्ज किया ये नया रिकॉर्ड!

कप्तान सुरेश अय्यर की नाबाद अर्ध शतक की शानदार पारी के बाद पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दे मुंबई ने पहले बल्लेबाज की थी। इस दौरान उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रनों का पहाड़ खड़ा किया था हालांकि जवाब में पंजाब में 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज हासिल की। हालांकि से पहले बारिश ने खलल डाली जिस कारण मैच 2 घंटे 15 मिनट की देरी से हुआ लेकिन मैच जितनी देरी से हुआ उतना ही रोमांचक भी था। अंदाजा लगाया जा रहा था कि बारिश होने की वजह से ओवरों में कटौती होगी हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ, उसके बाद शानदार पारी खेली गई और अंत तक मैच का रोमांचक बना रहा।

साल 2014 के बाद फाइनल में पहुंची पंजाब
आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंची है। अब उसका सामना 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आरसीबी यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है। इससे पहले आरसीबी ने क्वालीफायर 1 मुकाबले में पंजाब को पटकनी दी थी। वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई का सफर क्वालिफाइड- 2 में समाप्त हो गया है।

suryakumar yadav

खैर आज हम बात करेंगे सूर्य कुमार के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस दौरान वह मिडिल ऑर्डर के बेताज बादशाह बनकर उभरे। सूर्यकुमार यादव भले ही अर्धशतक पारी से चूक गए हो लेकिन इस दौरान उन्होंने 44 रन की शानदार पारी खेल कर इतिहास रच दिया। उन्हें भारत का 360 भी कहा जाता है। अब उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

सूर्यकुमार ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 सीजन में एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस सीजन में बतौर नोन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। जी हां.. सूर्यकुमार यादव ने 2025 के आईपीएल में 691 रन ऑन के आंकड़ों को पार कर लिया है जो अब तक किसी भी नॉन ओपनर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों में से एक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम था जिन्होंने साल 2016 में 687 रन बनाए थे। भले ही मुंबई इंडियंस जीती ना हो लेकिन सूर्य कुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। वह मिडिल ऑर्डर में खेलने के बावजूद शानदार स्ट्राइक रेट और बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने जाते हैं।

मुश्किल दौर में टीम के साथ रहे सूर्य कुमार यादव
बता दे सूर्यकुमार और अब डी विलियर्स से पहले साल 2018 में ऋषभ पंत ने 684 रन बनाए थे हालांकि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा साल 2018 में केन विलियमसन ने 622 का रिकॉर्ड बनाया था। वही बात की जाए सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने साल 2023 में भी ऐसी ही रोमांचक पारी खेली थी।

suryakumar yadav

दरअसल उन्होंने इस दौरान 605 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। अब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 691 की शानदार पारी खेली जो आईपीएल के इतिहास में सबसे शानदार पारी रही। सूर्यकुमार यादव का यह प्रदर्शन आखिरकार बताता है कि वह सिर्फ ताबड़तोड़ रन नहीं बना रहे हैं बल्कि टीम को एक मुश्किल हालात से भी बाहर निकालने की कोशिश करते हैं और बेहतरीन बल्लेबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं।

ऑरेंज कप पर थी सूर्यकुमार की नजरें
वैसे सूर्यकुमार की नजरें इस सीजन के ऑरेंज कप पर टिकी हुई थी। यदि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचती तो उन्हें ऑरेंज कप जरूर हासिल करने का एक और मौका मिल जाता लेकिन टीम ने हार का सामना किया और ना ही उन्हें यह स्कोर मिला जिसकी वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया। बता दे सूर्य कुमार यादव का पूरा नाम सूर्यकुमार अशोक यादव है हालांकि उन्हें स्काई के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट की दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, वह जब भी मैदान पर उतारते हैं एक तूफ़ान खड़ा कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: गुजरात टायटंस की हार पर रोता-बिलखता दिखा बच्चा, शुभमन गिल की बहन के भी छलके आंसू, जानें क्यों मुंबई से हारे?

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles