जैदपुर-बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातवां गांव निवासी चांदनी पुत्री उमाशंकर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता व विपक्षी के बीच बीते तीन माह से भूमि विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि जिस भूमि पर मुकदमा चल रहा है। उक्त भूमि पर विपक्षी द्वारा गेट लगवाया जा रहा है। जिसे लगाने के लिए मना किया तो विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी ठंडे व धारदार हथियार से मारा पीटा। फिलहाल पुलिस ने तहरीर को संज्ञान में लेकर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।