12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

जिला फैजाबाद तहसील बीकापुर में कार्यरत लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप।

उत्तर प्रदेश। यूपी का जिला फैजाबाद तहसील बीकापुर के लेखपाल पर भ्रष्टाचार और अपने मन मुताबिक कार्य करने का लगा आरोप। दरअसल कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि जिसमें राजेश कुमार वर्मा, अमन सिंह और आजाद सिंह ने आरोप लगाया है जिसमें कहा है की प्रवीण कुमार वर्मा लेखपाल जो कि बहुत ही भ्रष्ट कर्मचारी है तथा अपने राजनैतिक पकड़ के कारण स्वयं कोई काम नही करते है। जो कि ग्राम पंचायत गयासपुर में तैनात रहे हल्का लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा तथा उनके मुंशी हरिओम विश्वकर्मा जो की कानूनन अपराध लिप्त है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिया गया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी बाहरी आदमी से कोई काम न करवाए फिर भी आदेश को तक पर रखकर बाहरी आदमी से काम करवा रहे हैं हम आपको बता दें अधिकारी द्वारा संजीव कुमार वर्मा, तुलसीराम, अरुण कुमार, अंकित कुमार, शिवमंगल निषाद, रामप्रकाश से सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए गए जो कि तहसीलदार अपना सारा विभागीय काम अपने प्राईवेट आदमी हरिओम विश्वकर्मा के जरिये करवाते है तथा उसके माध्मय से ही ग्राम पंचायत से छोटे- छोटे काम के लिये वसूली करवाते है।

वहीं पीड़ित लोगों ने बताया की प्रवीण कुमार वर्मा लेखपाल और हरिओम विश्वकर्मा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालने से साबित हो सकता है। की वह किस तरह से भ्रष्टाचार करते है और कितने लोग उसके साथ मिलि भगत में शामिल है। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री समेत कई विभागों में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है ताकि सच्चाई सामने आए और भ्रष्टाचार का उजागर हो सके।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles