-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील मिहीपुरवा में तहसील दिवस का हुआ आयोजन।

बहराइच। जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “तहसील दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा तहसील मिहीपुरवा पर उपस्थित रहकर “तहसील दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए । तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा जिन्होंने पूर्व में छेड़छाड़ तथा बलात्कार के मुकदमे लिखवाये हुए हैं तथा जिनमे विधिक कार्यवाही सुनिश्चित हो गयी है। उनके द्वारा अभियुक्त पक्ष के परिवार वालों द्वारा दवाब बनाना डराने धमकाने जैसा आरोप लग रहे है। जिस पर उपस्थित पुलिस थाना अध्यक्षओं को कड़ी हिदायत दी गयी की मात्र मुकदमा समाप्त होने तक न सीमित रहे तथा इस प्रकार के संवेदनशील शिकायतकर्ताओं तथा उकने परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार का दवाब मुकदमे को भविष्य में प्रभावित ना कर सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles