एसडीएम और औषधि निरीक्षक की संयुक्त छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप

बहराइच। इंडो नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा में संचालित मेडिकल स्टोर पर आज शुक्रवार को यूपी जिला अधिकारी नानपारा और अवसर निरीक्षक ने संयुक्त रूप से छापेमारी की शिकायतें मिल रही थी कि कई मेडिकल स्टोर संचालक बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयां और सिरप की बिक्री कर रहे हैं छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां और सिरप की बरामदगी भी की गई है।भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालित हैं। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि इनमें कुछ मेडिकल स्टोर सिर्फ नशीली दवाइयां और सिरप की ही बिक्री करते हैं नेपाल के युवा वर्ग प्रतिदिन काफी संख्या में इन मेडिकल स्टरों से नशीली दवाइयां और सिरप खरीदते हैं। जिसका इस्तेमाल करते हैं। लोगों की शिकायत पर एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे व औषधि निरीक्षक विनय कृष्णा की संयुक्त छापेमारी में आयुष मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में कोडिंन व नशीली दवाई बरामद हुई। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि लोगों की शिकायत पर आज एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे तहसीलदार रुपईडीहा शैलेश अवस्थी व क्षेत्र लेखपालों द्वारा आज इंडो नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा पर मेडिकल स्टरों की जांच की गई जांच में आयुष मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं व नशीले सिरप बरामद हुई है। बताया जाता है कि संयुक्त छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोरों के संचालकों ने अपने-अपने शटर बंद कर भाग लिए इसलिए कई मेडिकल स्टोर की जांच नहीं की जा सकी।

Leave a Reply