साउथ इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्मी सितारें अपनी शादियों में पानी की तरह पैसा बहाते हैं। हालांकि कई सितारे ऐसे भी है जो बहुत ही सिंपल शादी करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे इतर साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता जूनियर एनटीआर की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। आज 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए खास मौके पर जानते हैं जूनियर एनटीआर की शादी के बारे में…
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरु हुआ करियर
सबसे पहले हम आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर ने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले अपने दादा की 1991 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मऋषि विश्वमित्र’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘निन्नू चूडलानी’ से डेब्यू किया। वही फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर-1’ से उन्हें इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई और फिर उनकी सुपरहिट फिल्मों का लाइन जो शुरू हुई तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
बता दें, जूनियर एनटीआर ने मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ सबसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने ‘स्टूडेंट नंबर-1’ से लेकर ‘लोक परलोक’, ‘सिम्हाद्री’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों में काम किया और उनकी यह चारों की चारों फिल्में ही सुपरहिट साबित हुई।
करोड़ों में की शादी
बता दे जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी जिसकी चर्चा आज भी होती है। हालांकि उनकी शादी में काफी बवाल भी देखने को मिला था। दरअसल, जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की। एक रिपोर्ट की माने तो जूनियर एनटीआर ने शादी में करीब 100 करोड रुपए खर्च किए थे। कहा जाता है कि सिर्फ मंडप को सजाने में ही 18 करोड़ खर्च कर लिए थे जबकि लक्ष्मी प्रणति ने जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ की बताई जाती है। इसके अलावा वेडिंग फंक्शन में 3000 हाई प्रोफाइल गेस्ट आए थे। इतना ही नहीं बल्कि 12000 फैंस भी शामिल हुए थे।
शादी में हुआ बवाल
शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से मुसीबत आ गई थी। दरअसल, जूनियर एनटीआर ने जब लक्ष्मी प्रणति से सगाई की थी तो उस समय उनकी उम्र 17 साल थी। ऐसे में शादी की खबरें आने के बाद विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट का केस दर्ज कर दिया था जिसके बाद मामला काफी गर्मया। हालांकि जूनियर एनटीआर ने फिर प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया और 5 मई 2011 को शादी रचाई। बता दे कपल के दो बच्चे है जिनका नाम अभय और भार्गवा हैं।