सोशल मीडिया का दौर है, ऐसे में हर कोई यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक से लेकर एक्स जैसे तमाम प्लेटफार्म पर मशहूर होना चाहते हैं। मशहूर होने की होड़ तक तो बिल्कुल ठीक है लेकिन एक ऐसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो अपने देश के लिए ही मुसीबत बन जाए या फिर देश के लिए गद्दार बन जाए तो ये काफी डरावना हो सकता है। दरअसल हरियाणा के हिसार के रहने वाली ज्योति मल्होत्रा नाम की इनफ्लुएंसर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई है। जी हां.. इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंस ने हर कोई हैरान रह गया। जब इसकी असलियत सामने आई तो ऐसे ऐसे राज खुलकर सामने आए जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा के बारे में…
कौन है ज्योति मल्होत्रा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हरियाणा पुलिस की अंतिम जासूसी विंग ने हिसार के रहने वाली महिला ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब को गिरफ्तार किया है। ज्योति पर जासूसी करने और पाकिस्तान को सवेंदशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर ऑफिशल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 153 के तहत आरोप लगाए हैं। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि, ज्योति मल्होत्रा हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर ऑफिसर की बेटी है। जी हां..वह ग्रेजुएट है और यूट्यूब पर उनके करीब 3.21 लाख फॉलोअर्स है।
साझा किए पाकिस्तान के कई वीडियोज
ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपने ट्रैवलिंग के वीडियो साझा करती रहती है। लोग उन्हें काफी पसंद भी करते थे लेकिन जैसे ही यह खुलासा हुआ की ज्योति मल्होत्रा एक जासूस के रूप में काम कर रही है। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हड़कंप मच गया। ज्योति के चैनल पर करीब 487 वीडियो बताया जा रहे हैं और इन वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान की यात्राओं के बारे में जानकारी दी।
उच्च अधिकारियों से की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्च आयोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क रखने का आरोप है। दरअसल 13 मई को ही भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था। वही ज्योति पाकिस्तानी हैंडल्स के संपर्क में थी। उसने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसे कई प्लेटफार्म के माध्यम से जासूसी के रूप में जानकारी शेयर की।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ज्योति ने साल 2023 में पाकिस्तान उच्च आयोग में एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश से संपर्क किया था। यह संपर्क पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन करते समय हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और ज्योति ने दानिश के माध्यम से अली अहवान से मुलाकात। उसी ने पाकिस्तान में उसके रहने की व्यवस्था कर दी। इसी शख्स ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ उसकी मुलाकात भी करवाई थी।
काफी चालाक है ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा ने जासूसी के रूप में काफी चालबाजी भी दिखाई। दरअसल, सच से बचने के लिए उन्होंने शाहबाज का मोबाइल नंबर ‘जाट रंधावा’ के नाम से सेव किया। ज्योति ने साल 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने अपने ट्रैवल ब्लॉक ‘ट्रैवल विद जो’ पर कई कंटेंट भी दिखाए थे। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उसका एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ अतरंग संबंध भी थे जिसके साथ वह इंडोनेशिया के बाली भी गई थी। रिपोर्ट की माने तो जासूस ज्योति अभी रिमांड पर है।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की असल सच्चाई? आखिर क्यों दिया गया था यही नाम…