शशिधर त्रिपाठी बहराइच। जिले की ग्राम सुपनी में पानी निकलने के लिए नाली का निर्माण कार्य दिखाकर दो लाख रूपये का गबन कर लिया। हाल के दिनों में गांव वालों की ओर से उनकी पंचायत में घोटाले को लेकर आवाज उठाई गई है। इस बात की शिकायत ब्लॉक विकास अधिकारी से भी की गई और ग्रामीणों ने बीडीओ से नाली निर्माण की जांच कराने के लिए कहा हैं। सरकार की तमाम योजनाएं भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती रहती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ गांव सुपनी में पानी निकलने के लिए नाली का निर्माण कार्य दिखाकर जिम्मेदारों ने दो लाख रुपए खा गए। जब की दर्शाई गई नाली आरसीसी रोड से राजमोहन के घर तक का निर्माण आजतक हुआ ही नहीं है। ग्रामीणों को बरसात के समय जलभराव के बीच होकर गुजरना पड़ता है। सरकार द्वारा गांव के विकास की भले ही कई योजनाएं चलाई जा रहीं है। जमीनी स्तर पर आते आते ज्यादातर योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। ग्रामीणों का कथन है की उक्त नाली न बनने से पानी निकलने में कठिनाई होती है। जिससे घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा होकर कीचड़ के साथ साथ तमाम बीमारियों को जन्म देता है। ग्रामीणों रामआसरे तिवारी,भारत लाल त्रिपाठी,हौसला शर्मा,दुनिया शर्मा,गोलू,अजीत,जगदीश शर्मा,राजमोहन शर्मा नेखंड विकास अधिकारी से जांच कराकर नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
Very nice