कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

173 शीशी कर्णाली सौफी शराब गोल्ड कुल 51.9 ली0 व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार।

रूपईडीहा बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ / शराब की तस्करी पर रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार,कांस्टेबल जतिन कुमार एसएसबी के दीपक कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, हार्दिक सुरेश, रंजन साहू, विश्नू मंडल पुलिस बल व एसएसबी बल द्वारा पिलर संख्या 656/01 के पास भारतीय क्षेत्र से बराती लाल पुत्र रतन निवासी ग्राम जियागांव पोस्ट परगहवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच उम्र करीब 55 वर्ष को 173 शीशी कर्णाली सौफी शराब गोल्ड कुल 51.9 ली0 व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply