Uttar Pradesh बहराइच। परम पावन ज्येष्ठ माह के तृतीय ज्येष्ठ मंगल अपराह्न को बड़ा दरबार महसी के सौजन्य से बड़ा बाजार महसी में विशाल पांडाल सजाकर बजरंगबली के चित्र के समक्ष पूजन, अर्चन, स्तुति, आराधन, वंदन, जप, आरती, भोग, प्रसाद अर्पण कर विधिवत पूड़ी-छोला-पनीर का भक्तों को सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया।
दूसरी ओर भक्तों को शीतल जल व दही-जलेबी प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पं देवेश चंद्र मिश्र, मजनूविशिष्ट अतिथि: पं पुण्डरीक पाण्डेय, पं शैलेष चन्द्र मिश्र, पं रत्नेश चन्द्र मिश्र, पं अभिषेक मिश्र, अभिनव पाठक, पं शिवाकर अवस्थी, अनुराग अवस्थी लालू,हिमांशु पाठक, अनिल अवस्थी, पंकज मिश्र समेत महसीवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे।