27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार।

अनिल कुमार नई दिल्ली। “पूर्वी दिल्ली भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में कड़कड़डूमा स्थित बैंक्विट हाल में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स मीट का किया गया भव्य आयोजन”l इस आम सभा का भव्य आयोजन पूर्वी दिल्ली कड़कड़डूमा के एक स्थानीय बैंक्विट हॉल में किया गया जिसमें लगभग 600 से भी अधिक सीए ने भाग लिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वरिष्ठ केंन्द्रीय मंत्री और नेता सदन राज्यसभा बीबी सीए पीयूष गोयल ने सभा में आए सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए बताया कि मोदी सरकार में इंफ़्रास्ट्रक्चर, आइटी, सर्विस सेक्टर, बैंकिंग सभी सेक्टर में चहुमुखी विकास हो रहा है और बहुत ही गहराई से अध्ययन के साथ आगे की दूरगामी नीतियों के साथ कार्य भी शुरू किया जा चुका है जिसके परिणामस्वरूप चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अपने कार्यक्षेत्र में भी नये-नये आयामो के साथ विस्तार हो रहा है और भविष्य में भी होगा और इसलिए सीए का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने सभी सीए से निवेदन किया कि आप नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में अपने बाकी सभी साथीयों को बताकर देश के निर्माण में अपना योगदान दे। सभी को वोट देने के लिए प्रेरित करे कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने भी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के सीए राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा के साथ है।

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री पियूष गोयल ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा, शाहदरा ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल, पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी अनिल गुप्ता, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक अजय महावर, विधायक अनिल बाजपेयी, लोकसभा संयोजक महिंदर आहूजा, भाजपा प्रवक्ता भारत गौड़, सीए श्रीराम अटल, सीए लिरिल बंसल, स्टारगेट एजुकेशन के डायरेक्टर सीए संजय अग्रवाल, सीए हरीश चौधरी, सीए सुनील मग्गो, सीए प्रमोद जैन, सीए विनोद जैन, सीए हंसराज चुग, सीए राज चावला, सीए राकेश मक्कड़, सीए राज चावला, सीए राधेश्याम बंसल, सीए दिनेश गर्ग, सीए नितिन कँवर, सीए संगम अग्रवाल, सीए राजेंद्र अरोड़ा, सीए सुनील रस्तोगी, सीए शरद शर्मा, सीए नवीन मित्तल, सीए अरिहंत जैन, सीए कौशल कौशिक, सीए श्याम गुप्ता, सीए सुजाता, सीए विकास गुप्ता, सीए राकेश खन्ना, सीए कोमल चांडक साबू, सीए सचिन बहल सहित सैंकड़ो चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की उपस्थिति रही I और सभा में आए हुए सभी सीए ने संकल्प लिया कि सभी भाजपा को ही भारी बहुमत से विजई बनायेंगे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles