14.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025

Box Office: इस हफ्ते फिल्मों की जबरदस्त टक्कर, 1 या 2 नहीं बल्कि ये 5-5 फ़िल्में होगी रिलीज

फिल्मी प्रेमियों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते आपको देखने को मिलेगी एक से बढ़कर एक फिल्में। जी हां…इस हफ्ते एक नहीं बल्कि पांच-पांच फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इसमें ‘केसरी वीर’ से लेकर कई फिल्में शामिल है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो चलिए जानते हैं आखिर इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है?

केसरी वीर
सबसे पहले बात करते हैं सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड आफ सोमनाथ’ के बारे में। बता दे यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं सूरज पंचोली काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा फीमेल एक्टर के रूप में आकांक्षा शर्मा मुख्य किरदार में होगी। यह फिल्म गुमनाम योद्धाओं पर आधारित है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी।

upcoming films

भूल चूक माफ
दूसरे नंबर पर आती है राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल चूक माफ’। यह फिल्म अपनी रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में रही। दरअसल पहले इस फिल्म को 9 मई को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था लेकिन मेकर्स ने अचानक इसके ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा कर दी। हालांकि यह प्लान भी कैंसिल हो गया और अब यह 23 मई को सिनेमाघर में ही रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पवाह, जाकिर हुसैन, इश्तियाक खान जैसे सितारे दिखाई देंगे।

upcoming films

मंगलाष्टक रिटर्न
इसके बाद आती है ‘मंगलाष्टक रिटर्न’। यह एक मराठी फिल्म है। यदि आप मराठी फिल्मों के शौकीन है तो आपके लिए यह खुशखबरी है। निर्देशक योगेश भोसले की यह फिल्म 23 मई को ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। फिल्म में कमलेश सावंत, प्रसन्न केतकर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

upcoming films

कपकपी
इसके बाद आती है तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘कपकपी’। बता दे ‘गोलमाल-3’ के बाद यह दोनों सितारे फिल्म ‘कपकपी’ में नजर आएंगे जिसका फैंस को भी इंतजार है। यह फिल्म अभी 23 मई को ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में साहिल वर्मा, मनमीत कौर, देवेंद्र भट्टाचार्य और जाकिर हुसैन सितारे दिखाई देंगे।

upcoming films

लिलो एंड स्टिच
अंत में हम इंग्लिश फिल्म के बारे में भी बात कर लेते हैं। यदि आप इंग्लिश फिल्मों के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी यह है कि इसी हफ्ते ‘लिलो एंड स्टिच’ नाम की फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में आपको बिली मैग्नेसेन, हन्नाह वडिंगम और टिया कैरेरे जैसे हॉलीवुड सितारे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिटनेस के सीक्रेट्स: कैसे रखते हैं खुद को फिट

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles