41.3 C
New Delhi
Thursday, April 24, 2025

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रोजगार को लेकर दिए सख्त निर्देश।

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कराकर रोजगार अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जांय।

लखनऊ। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित कराकर अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जांय। खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इस क्षेत्र में लगाई जाने वाली यूनिटों को दी जा रही सब्सिडी की जानकारी आम जनमानस को दी जाए। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में लोगों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में ट्रेनिंग देने का प्लान तैयार किया जाय और उत्पादो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा पारदर्शिता बनाई रखी जाए। छोटी-छोटी यूनिटों की स्थापना को बढ़ावा दिया जाए तभी किसानो की भी आमदनी बढ़ेगी।

उप-मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाय। आयोग को भेजे गये अधियाचनों के सम्बन्ध में जहां जरूरी हो आयोग को अनुस्मारक भेजा जाय और निर्देश दिए हैं कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की एक संयुक्त गोष्ठी आयोजित की जाय जिसमें खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों की स्थापना, यूपी एसआरएलएम के साथ प्रशिक्षण एवं नये प्रस्ताव प्राप्त करने पर विचार हो। यह भी निर्देश दिए हैं कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के अन्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयों को स्वीकृत अनुदान की धनराशि एवं एलओसी वितरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाय।

यह भी पढ़ें –

प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” में छाया उत्तराखंड

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles