लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा, केन्द्रीय सचिवालय, प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के सहयोग से 29 जुलाई, से 09 अगस्त तक भारत सरकार के नव नियुक्त सहायक अनुभाग अधिकारियों हेतु, आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत, ‘ग्रामीण अंचल से संबद्ध करते हुये शासकीय योजनाओं का अध्ययन तथा भारत दर्शन’ विषयक कार्यक्रम के व्यवहारिक ज्ञानार्जन हेतु, प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस आधारभूत प्रशिक्षण के कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के संघ लोक सेवा आयोग, जल संसाधन, भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, सूचना एवं प्रसारण, संचार, पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस, रक्षा, नीति आयोग, पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास, नागरिक उड्डयन, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं कृषक कल्याण, विधि मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास एवं शहरी कार्य तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इत्यादि मंत्रालयों से सम्बद्ध सहायक अनुभाग के 39 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों के परिप्रेक्ष्य में, यथा- ग्रामीण विकास, आई०सी०डी०एस०, पंचायती राज, पुलिस विभाग, वित्त विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति तथा अन्य उपयोगी विभागों से सम्बन्धित राज्य/जिला स्तरीय प्रबुद्ध अधिकारियों द्वारा विभागों की कार्यशैली, योजनाएँ एवं कार्यक्रम, संसाधन तथा अधिकारियों / कार्मिकों की भूमिका तथा कार्यशैली एवं ग्रामीण समुदाय हेतु उपयोगिता इत्यादि विषयों पर प्रासंगिक वार्ता प्रदान की गई। जनपद लखनऊ के विकास खण्डों बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर तथा मलिहाबाद में क्रियान्वित की जा रही, विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यकमों के आंकलन हेतु प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा भ्रमण अध्ययन किया गया।
भारत दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, सीतापुर तथा लखनऊ नगर का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा स्थानीय ऐतिहासिक भवनों से सम्बद्ध ऐतिहासिक तथ्यों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रचलित रीति रिवाजों के विषय में विधिवत जानकारियां प्राप्त की गई।
शुक्रवार (09अगस्त) को प्रशिक्षण के समापन सत्र के अवसर पर संस्थान के प्र० अपर निदेशक बी०डी० चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि आप लोगो की सेवायें जिस दिन से आरम्भ हुयी हैं। उसी दिन से शासकीय सेवा के अन्तर्गत अनुशासनबद्धरूप से शासकीय अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। जैसा कि भ्रमण अध्ययन के दौरान ग्रामीण अंचल में क्रियान्वित की जा रही जनहित योजनाओं की स्थितियों का मौलिक रूप से आंकलन किया है उसी अनुसार जब आप लोग अपने-अपने कार्यालयों के कार्य पटल पर जायेंगे और सम्बन्धित योजनाओं की यदि कोई पत्रावली या विषय आता है। तो वह आप की नोटिंग ड्राफ्टिंग में बहुत ही सहायक होगा।
प्रशिक्षण एवं भ्रमण अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सहायक निदेशक डॉ० एस०के० सिंह के मार्ग निर्देशन में किया गया तथा प्रशिक्षण सत्रों का संचालन भी इनके द्वारा किया गया। भ्रमण एवं भारत दर्शन के दौरान समन्वय व सहयोग की दृष्टि से नोडल ऑफिसर कुमार दीपक, सलाहकार संस्थान तथा सहायक निदेशक संजय कुमार का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण के आयोजन प्रबन्धन तथा सहयोग की दृष्टि से मो० शाहरूख, ट्रेनिंग असिस्टेंट, मो० शहंशाह, प्रचार सहायक तथा अमित यादव, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सराहनीय भूमिका रही है। समापन अवसर पर केन्द्रीय सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप अमरजीत सिंह, सलाहकार व संस्थान के सहायक निदेशक डॉ० अशोक कुमार व वरिष्ठ सलाहकार हेमेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।