20.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

खंड शिक्षाधिकारी ने किया कब बुलबुल उत्सव व स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ।

खंड शिक्षाधिकारी ने किया कब बुलबुल उत्सव व स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ।

बाराबंकी। तहसील फतेहपुर अंतर्गत बिशनपुर के स्थानीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रांगण में सोमवार को कब बुलबुल उत्सव व स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी ने देवी मां शारदे की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जिला मुख्यायुत डॉक्टर रामकुमार गिरि, जिला आयुक्त स्काउट दिनेश चंद्र पाण्डेय, जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक संपन्न कुमार निगम व बेसिक फ्लॉक लीडर नीतू वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। जिसके बाद कब ग्रीटिंग का आयोजन किया गया। फिर बुलबुल द्वारा स्वागत गीत और निपुण एंथम का आयोजन किया गया। जिसकी सभी अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। आगे कार्यक्रम में द्वितीय चरण और बुलबुल कोमल पंख के प्रमाण पत्र का वितरण खंड शिक्षाधिकारी आराधना अवस्थी ने किया। यहां बच्चों को आशीर्वाद देते हुए डॉक्टर रामकुमार गिरी ने कहा की स्काउटिंग के माध्यम से व्यक्ति में अनुशासन का विकास होता है। इस अवसर पर सैकड़ो का बुलबुल स्काउट गाइड के साथ-साथ प्रेरक अभिभावक अन्नपूर्णा और अमरेश सहित अनेक अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles