-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

लेडी हार्डिंग एलएचएमसी अस्पताल में किडनी डायलिसिस का हुआ भव्य शुभारंभ।

लेडी हार्डिंग (एलएचएमसी) अस्पताल में कई वर्षों बाद : डॉ सुभाष गिरी!

वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौहान नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले हार्डिंग (एलएचएमसी) के सुचेता कृपलानी अस्पताल में कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद किडनी डायलिसिस की सारी सुविधाओं से परिपूर्ण यूनिट का शुभारंभ किया गया बृहस्पतिवार को पहली बार अस्पताल में ही एक साठ वर्षीय बुजुर्ग मरीज की डायलिसिस भी की गई l अस्पताल के वर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गिरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अभी फिलहाल दो मशीनों की शुरुआत की गई है अस्पताल में इस सुविधा के शुरू हो जाने से बाहर से आने वाले मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी जो भी मरीज अन्य अस्पतालों से रेफर होकर यहां पर आएंगे उन्हें भर्ती कर के इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा हालांकि अस्पताल में वर्तमान समय में अभी तक कोई नेफ्रोलॉजी विभाग नहीं है इसलिए मेडिसिन विभाग के अंतर्गत एक यूनिट बनाकर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है मरीजों को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में 1995 से ही डायलिसिस के सभी जरूरी सामान मंगाने के साथ साथ स्टाफ की नियुक्ति भी की गई थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते सेवा की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई थी। अब कहीं जाकर इस सेवा का शुभारंभ मरीजों के लिए हो पाया है। वर्ष 1995 में ही डायलिसिस की एक मशीन लगाई गई थी मगर लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उस मशीन का प्रयोग नहीं हो पाया मरीजों की सुविधाओं के लिए, डॉक्टर के अनुसार मशीन का उपयोग न होने के कारण वह धीरे-धीरे खराब हो गई जिसके चलते डायलिसिस के मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाता था सिर्फ आईसीयू में हुए भर्ती मरीजों को सीआरआरटी (कंटीन्यूअस रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपी) की सुविधा प्रदान की जाती थी। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुभाष गिरी के अनुसार किडनी की गंभीर समस्या से जूझते मरीजों की डायलिसिस करने के लिए अत्यधिक स्वच्छ पानी की आवश्यकता की जरूरत होती है। इसीलिए अस्पताल द्वारा फ्रेश पानी का कनेक्शन करवाया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी एवं एंडॉक्रिनलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिटी विभाग जल्द ही शुरू करने की योजना बनाई जा रही है जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा। अस्पताल के वर्तमान निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन ब्लॉक के दूसरे तल पर डायलिसिस यूनिट बनाई गई है वर्तमान में अस्पताल में नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर विशेषज्ञ उपलब्ध होने के चलते डायलिसिस यूनिट में लगी दोनों मशीनों को तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles