किसान नेता ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन, खिल उठे सैकड़ो बुजुर्गों के चेहरे।
12वीं पास छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग सेंटर की होगी शुरुआत।
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट के प्रदेश प्रभारी उदेंदू प्रताप सिंह उर्फ आशु चौधरी ने मंगलवार को अपना जन्मदिन शहर के नजदीक स्थित मातृ पितृ सदन वृद्धाश्रम में मनाया। जिससे यहां सैकड़ो बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जहां एक तरफ लोग भारी चका चौंध के बीच अपने जन्मदिन को मनाना पसंद करते है वहीं दूसरी तरफ किसान यूनियन के युवा प्रभारी ने अपना जन्मदिन बुजुर्ग लोगों के बीच में मनाकर लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। आशु चौधरी का यह कदम अपने माता-पिता के प्रति बच्चों में बढ़ती उपेक्षा एवं तिरस्कार की प्रवृत्ति की ओर ध्यान आकर्षित करने का एक प्रयास है। यहां उन्होंने 120 बुजुर्ग लोगों लोगों को बेहतर तरीके से भोजन कराया और अपनी खुशियां उनके साथ साझा की। साथ ही प्रत्येक महीने आकर उनकी समस्याओं को सुनने सहित निदान करने का आश्वासन दिया है। यहां उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जिसे आगे बढ़ाने के लिए हमने एक ट्रस्ट की शुरुआत की है। जिसका नाम किसान सरकार रखा गया है। यह ट्रस्ट बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्य करेगी। जिसमें इंटरमीडिएट पास करने वाले बच्चे यदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, तो उन्हें निशुल्क कोचिंग सहित उनकी आवश्यक मदद की जाएंगी। बच्चों को आवश्यक किताबें भी निशुल्क दी जाएगी। उक्त कोचिंग सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया तेजी पर है। बहुत जल्द जनपद वासियों सहित आसपास के किसान परिवार के होनहार छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर कुंदन वर्मा, रोहित द्विवेदी, शुभाशीष बाजपेई, चंदन, राहुल, जीतू शुक्ला, शरद शर्मा, सर्वेश रावत सहित संगठन के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।