लखनऊ उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने आज विधानसभा में पेश किये वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट प्रदेशवासियों के अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह बजट युवा, महिला, किसान और गरीबों के कल्याण को समर्पित है। बजट में हर वर्ग के लोगों ध्यान रखते हुए कुछ न कुछ व्यवस्था की गई है जो उ0प्र0 को विकास की नई ऊचांइयों की ओर ले जायेगा। उन्होने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को बजट को लोक कल्याणकारी तथा विकासोन्मुखी बनाने के लिये आभार व्यक्त किया है।