Uttar Pradesh बहराइच। जनपद में वर्तमान खरीफ की तैयारी तथा कृषि एवं एलाइड विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के दृष्टिगत जिले की 146 ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्टी किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।
किसान पाठशाला में कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत खरीफ फसलों की तैयारी, गुणवत्ता युक्त बीज का चयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने तथा खरीफ 2024 में फसल बुवाई सोलर पंप की योजना के साथ-साथ कृषि की तकनीकी जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान की गई।
इस क्रम में विकासखंड चित्तौरा की ग्राम पंचायत चरदहाचंदन में कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए सुधाकर शुक्ला, न्याय पंचायत के नामित कर्मचारी अनिल कुमार यादव द्वारा किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।