मिहींपुरवा,बहराइच। नगर पंचायत क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा एक मीटर गहरा नाला निर्माण कराया गया था। उक्त निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की भी शिकायत की गई थी। नाला निर्माण के बाद ठेकेदार व विभाग के अदूरदर्शिता के कारण आबादी क्षेत्र होने के बात भी नाले पर ढक्कन नही डलवाया था। जो अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है। खुले नाले के कारण ही बीती रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसमें एक मजदूर की जान चली गई। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की रात मिहींपुरवा नगर पंचायत के नयापुरवा वार्ड निवासी लगभग 48 वर्षीय पहलवान यादव अशर्फी होटल पर खाना खाने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर न पंहुचने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नही चला। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव पडा देखा । जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी । सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए सूचना मोतीपुर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को नाले से निकालवा कर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है। उक्त दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व कस्बे वासियों में विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी व्याप्त है।