12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

लखनऊ विधान भवन में होगा राज्यसभा चुनाव।

राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दिनांक 27 फरवरी, 2024 को तिलक हॉल, नवीन भवन, लखनऊ में होगा।

मतदान स्थल (तिलक हॉल एवं कक्ष संख्या-80 विधान भवन लखनऊ) में मोबाईल फोन पूर्णरुपेण प्रतिबंधित रहेगा।

Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों द्वारा राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दिनांक 27 फरवरी 2024 को तिलक हॉल नवीन भवन लखनऊ में होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान दिवस पर मतदान एवं मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतयः प्रतिबंधित किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं विशेष सचिव, विधान सभा बृज भूषण दुबे ने आज यह जानकारी दी।

दुबे ने बताया कि समस्त चुनाव प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधि, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी का मतदान स्थल ( तिलक हॉल एवं कक्ष संख्या-80 विधान भवन लखनऊ) में मोबाईल फोन पूर्णरुपेण प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles