बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल वह दूसरी बार पिता बने हैं और इस बार उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की और साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। बता दे राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अपने बेटे को जन्म दिया है जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस तेजस्वी यादव को दूसरी बार पिता बनने पर खुशखबरी दे रहे हैं।
दादा लालू यादव ने वीडियो कॉल पर पर पोते को देखा
इसी बीच लालू यादव ने वीडियो कॉल पर अपने पोते को पहली बार देखा। वही तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी वीडियो कॉल करके अपने भतीजे पर प्यार लुटाया। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि, “प्राउड माता-पिता, दादा दादी और बहन कात्यानी को बधाई।। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
क्या बोले तेजस्वी यादव?
वही बात करें तेजस्वी यादव के बारे में तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “सुप्रभात, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।” वहीं, उनकी बहन मीसा ने एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, “हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।”
प्रेम विवाह के लिए परिवार को मनाया
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले राजश्री ने 2023 में बेटी को जन्म दिया था। साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी और राजश्री का विवाह हुआ था। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह में काफी सियासी लोग पहुंचे थे और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थी। बता दे तेजस्वी और राजश्री का प्रेम विवाह हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था, हालांकि बेटे की खुशी के लिए वे सब राजी हो गए और रजामंदी के बाद इन दोनों की शादी हो गई।
कौन हैं राजश्री?
यदि बात करें तेजस्वी की पत्नी राजश्री के बारे में तो वह दिल्ली की रहने वाली है। उनके पिता चंडीगढ़ के स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं। कहा जाता है कि राजश्री और तेजस्वी एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। राजश्री ने मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक Barclays के साथ काफी समय तक काम किया। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी से शादी कर ली और जॉब से दूरी बना ली। फिलहाल वह दूसरी मां बनी है और इस खास मौके पर उन पर खुशियां लुटाई जा रही है।
विवादों से घिरा लालू परिवार
जहां एक तरफ लालू प्रसाद यादव के घर में खुशियों का माहौल है तो एक तरफ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल हाल ही में तेज प्रताप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आए थे। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से करीब 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। जी हां.. 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव की चर्चा हर तरफ है। बता दे तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी लेकिन ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच विवाद छिड़ा और दोनों अब अलग रह रहे हैं।
बता दें, साल 2018 मई में उन्होंने ऐश्वर्या से शादी रचाई थी लेकिन चंद महीने में ही उन्होंने तलाक के अर्जी भी दे डाली। इस दौरान ऐश्वर्या की तरफ से कई तरह की दावे किए गए जबकि उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान लालू परिवार का नाम काफी बदनाम हुआ था और उनके लिए कई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दी थी।