कार्यक्रम के आयोजक राजेश गुप्ता प्रधान सुजौली रहे।
क्रांति मिश्र सुजौली। जिले की मिहीपुरवा ब्लाक की ग्राम पंचायत सुजौली मे हर साल की भांति इस बार भी भव्य कुस्ती दंगल का आयोजन प्रधान सुजौली एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह बजरंगबली का पूजन आदि दीप प्रजव्वलित कर फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य रहे।
कुस्ती प्रतियोगिता दंगल मे भाग लेने हेतु दूर दर्राज से चलकर आए काफी चर्चित पहलवानो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम मे मुख्य रोटरी का दायित्व पहलवान मदन लाल यादव, गोबर्धन चौहान, राजकुमार आदि लोगो ने अखाड़े मे प्रतिभाग कर रहे पहलवानो का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राम नेवल गौतम, सोनू बादशाह सुधीर शुक्ला, आदि लोगो ने किया कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रातः 11 बजे से सांय 04 बजे तक हुआ।
जीते हुए पहलवानो को कमेटी द्वारा नाना प्रकार के इनाम दिए गए अंतिम लास्ट फाइनल कुस्ती जिसका इनाम साईकिल था। मौला अखाडा बहराइच के पहलवान नशीम एवं मेरठ के पहलवान मनोज कुमार यादव के बीच लगभग 45 मिनट तक चली किन्तु दोनो योद्धाओ मे कोई योद्धा हार मानने को तैयार नही थे अंतो गतः मौला अखाडा के पहलवान ने कहा की मै मेरठ के पहलवान मनोज यादव को विजयी मानता हुँ व अपनी हार स्वीकार करता हु कृपया फाइनल साइकल का इनाम इन्ही को दे दिया जाय अर्थात मेरठ के पहलवान मनोज यादव फाइनल कुस्ती का बिजेता मान कर उन्हे पूर्ण इनाम से सम्मानित कर विदा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी बंधु क्रांति मिश्र समाजिक कार्यकर्ता, नवीन शुक्ला, पंजाब सिंह, विनय पाण्डेय, बबलू गौतम, गुड्डू, छोटेलाल गुप्ता, सुरेंदर चौहान गुड्डू पत्रकार श्यामकरन चौहान, आदि काफी कार्यकर्ता कमेटी सदस्य एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना सुजौली का पूर्ण प्रसासनिक् स्टॉप उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, सब इंस्पेपक्टर ओमप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, नवनीत कुमार, हेड कांस्टेबल अफजल कांस्टेबल विजय पासवान, आदि समस्त स्टॉप के साथ साथ हजारों दर्शको की उपस्थति एव काफी भीड़ जमी रही ।