Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

लूट की चार घटनाओं का हुआ खुलासा दो शातिर गिरफ्तार।

बाराबंकी। थाना देवा पुलिस ने शनिवार को पूर्व में हुई मोबाइल व नगदी लूटने की चार घटनाओं का खुलासा कर आरोपित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस ने तीन घटनाओं में लूटे हुए 4300 रुपये नगद सहित एक मोबाइल फोन, दो तमंचा व कारतूस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपी सुरेश रावत पुत्र स्वर्गीय मोल्हे रावत व अमित उर्फ कज्जर उर्फ बउवा पुत्र मिश्रीलाल उर्फ मिश्री रावत निवासी खेवली थाना देवा को बबुरी गांव के पास स्थित शारदा नहर पटरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कम समय में अधिक मुनाफा कमाने की चाहत से गैंग बनाकर लोगों से मोबाइल अथवा नगदी लूट लेते थे। जिसमें चार घटनाओं में लोगों से मोबाइल फोन व रुपए छीन लिए थे। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश और अमित पर लखनऊ जनपद के इंदिरा नगर सहित जिले के थाना देवा में आठ आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें ज्यादातर मामले लूट से संबंधित है।

Exit mobile version