महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन।

महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन।

छात्रों ने रंगोली, निबंध लेखन भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग।

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के दुल्हदेपुर गांव में स्थापित जेबीएस महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को संस्थान के विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा ने संबोधित करते हुए मेरा वोट मेरा अधिकार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात समस्त छात्र छात्राओं तथा प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं को शत प्रतिशत मतदान करने एवं अपने अपने घर परिवार के साथ ही पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध लेखन भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी किया गया। पहली बार वोटर बनने वाले छात्र छात्राओं में इस बार होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान करने को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया। संस्थान के वरिष्ठ लिपिक मो० शुयेब ने भी उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply