27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

महिलाओं में बेहद गंभीर रोग माना जाने वाला “ओवरी कैंसर” हो जाता है बिना ऑपरेशन ठीक :- डॉ. बोकोलिया

नई दिल्ली : डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया 1997 से चिकित्सा क्षेत्र में अपनी बेहद महत्वपूर्ण सेवाएं लगातार आम जनमानस को देते चले आ रहे हैं डॉ. बोकोलिया के अनुसार आज कल के गलत खान पान से तरह-तरह की बीमारियां आम लोगों को ऐसे हो रही हैं जैसे खांसी, बुखार एवं तरह-तरह की छोटी बड़ी बीमारियां लोग समझ नही पा रहे कि बीमारी आ कहा से रही और वो भी कैंसर जैसी खतरनाक एवं लाइइलाज बीमारी।

डॉ सुनील कुमार बाकोलिया पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए सभी को जानकारी दी की आज की तारीख में हमारा खान पान इतना मिलावटी हो चुका है कि हमारे शरीर के अंदरुनी ऑर्गन उसको संभाल नहीं पा रहे हैं और हम धीरे-धीरे कब बीमार होना शुरू हो जाते हैं हमें इसका पता तक नहीं चलता है उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हमारे पास स्वयं और अपने शरीर के लिए जरा सा भी समय नहीं है हमें अपनी जिंदगी स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह पार्क जाना चाहिए तथा थोड़ा और समय देकर वहां पर हमें योगा और थोड़ी सी कसरत भी करनी चाहिए।

जिससे कि हम ढेर सारी छोटी बड़ी बीमारियों से अपने शरीर को सुरक्षित रख सकते हैं यह सब ना करने की वजह से खाना हमारे शरीर में सड़ना शुरू कर देता है और हम गंभीर बीमारियों की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं। और आगे उन्होंने हमें जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में 80% महिलाओ को रसौली या ओवरी सिस्ट पाए गऐ हैं इनको बिना ऑपरेशन के सिर्फ दवाओं के जरिए ठीक किया जा सकता है परन्तु अगर महिला गलती से किसी लालची डॉक्टर या अस्पताल के चक्कर में फस गई तो उसका ऑपरेशन होना तय ही हो जाता है।

जिस तरह से आम जनमानस के मन में कैंसर नामक बीमारी का डर बैठा हुआ है डॉ सुनील का कहना है कि कैंसर कोई बड़ी बीमारी नहीं है बस उसका इलाज करने वाला डॉक्टर सही और ईमानदार होना चाहिए जो की उस बिमारी को पैसे की बजाय दिल से ठीक करने की कोशिश करेगा तो मरीज अवश्य ठीक हो जाएगा परंतु ऐसा होता नहीं है जब वही डॉक्टर पैसों के लिए इलाज करेगा तो वो कैंसर ही क्या किसी भी छोटी से छोटी बीमारी को भी ठीक नही कर पाएगा परन्तु आज ज्यादातर अस्पताल सिर्फ़ पैसे के इलाज करते हैं।

उन्हें किसी की जान से कोई मतलब नही होता कई अस्पताल तो पैसा लेकर भी मरीज का इलाज गंभीरता से नहीं करते पर यह मरीज के जीवन से खिलवाड़ है। डॉ. बोकोलिया अपनी डयूटी के साथ साथ ऐसे लोगों का इलाज भी करते हैं जिन्हें चिकित्सा सुविधा आसानी से नही मिल पाती या कई अस्पतालों से इलाज करवाने के बाद निराश होकर बहुत ज्यादा पीडित हो चुके है जिन्हें अस्पताल नकार चुके है कि यह इलाज संभव ही नहीं है।

डॉ. बोकोलिया ज्यादातर ऐसे लोगों का इलाज करना पसंद करते हैं जो कई अस्पताल में इलाज करवा कर भी ठीक नही हुए डॉ. बोकोलिया अब तक कैंसर के कई मरीज ठीक कर चुके है डॉ. बोकोलिया लीवर, किडनी, कैंसर, सरवाईकल, डेंगू, टाइफाइड जैसे कई मरीज आसानी से ठीक कर चुके है वो स्वस्थ हुए हैं अनेकों विश्व रिकार्ड बना चुके है एक सरकारी अधिकारी होते हुए समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के हमेशा तैयार रहते है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles