12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

मंडलायुक्त ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा।

मंडलायुक्त ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा।

स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।

बैठक कर दिए समुचित दिशा निर्देश।

बाराबंकी। मंडलायुक्त गौरव दयाल शुक्रवार को जिले में निर्वाचन की तैयारी की जायजा लेने पहुंचे। जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक कर्मी पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। इस प्रकार से चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों कि मतदान अधिक से अधिक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन बूथों पर मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान बूथों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने लोक सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यहां मंडलायुक्त ने चुनाव प्रभारी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील बूथ आदि सबसे पहले चिन्हित करें। साथ ही असामाजिक तत्वों की निशानदेही भी अभी से सुनिश्चित करें। मतदान तक उनके क्षेत्र में किसी भी स्तर पर शांति व्यवस्था में व्यवधान नहीं होने पाएगा। ज़िलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार समन्वय बना कर चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। चुनाव प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। फिलहाल यहां की कार्य प्रणाली मे किसी प्रकार की कमी नहीं है। सभी कार्य निर्धारित मानक अनुसार चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर किए जा रहे है। मतदाता जागरूकता, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं ईवीएम का रख रखाव सहित अन्य कार्य संतोषजनक है। इससे पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित ज़िलाधिकारी न्यायालय, संयुक्त कार्यालय, नज़ारत, राजस्व अभिलेखागार, पुराने अभिलेखागार,आपदा कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्याय सहायक से जनपद में खनन के सम्बंध में, नजारत में वाहन, गाड़ियों के अनुरक्षण से सम्बंधित अल्मारियों को खुलवा कर कार्यो का रजिस्टर एवं पत्रावलियों को देखकर सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए। यहां उन्होंने पेंशन से सम्बंधित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निपटाने को निर्देश दिए और अभिलेखागार के दस्तावेजों के डिजिटलीकृत करने की प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। फिर उन्होंने ज़िलाधिकारी के साथ नवीन मंडी स्थल में ईवीएम तथा वीवीपैट सहित अन्य निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सीडीओ अ सुदन, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles