बहराइच। सपा जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान
पिछले महीने के 10 जून को सपत्नी हज यात्रा पर गये थे। गुरुवार को वह वापस वतन लौटे। लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री याशर शाह ने स्वागत किया। 40 दिन के बाद हज के अरकान पूरे कर अपने वतन लौटने पर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर उनका लोगों ने जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
हाजी जी के लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह ने फूल मलाओं से उनका तहेदिल से स्वागत कर मुबारकबाद दी। लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर निज आवास बहराइच तक रास्ते में जगह-जगह उनके चाहने वालों, शुभचिंतकों व पार्टी पदाधिकारियों ने फूल मलाओं से उनका स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर नंदेश्वर यादव, फरहत उल्ला, एजाज अली, रामजी यादव, सुनील निषाद, जफ़र उल्ला खान, शमीम अहमद, शुएब खान, मोहम्मद अली, मयंक मिश्रा, राजन भाई, गौरव यादव, रिजवान खान, नफीस अहमद, कामरान पठान, तुफैल खान, आबाद खान सहित भारी तादाद में लोग उपस्थित रहें।