27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पर्यावरणीय पार्क का किया शिलान्यास।

देवानंदपुर में पं0 श्रीश चंद्र दीक्षित पर्यावरणीय पार्क का उद्यान मंत्री ने किया शिलान्यास

Sachin Chaudhary Lucknow। रायबरेली में उत्तर प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन,कृषि विदेशी व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली नगर क्षेत्र के देवानंदपुर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत निर्मित एक विशाल पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पार्क का नाम पूर्व सांसद और प्रशासनिक अधिकारी श्रीश चंद्र दीक्षित के नाम पर होगा। उद्यान मंत्री ने उनके पुत्र डॉ0 विजय दीक्षित के साथ इस पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्रीश चंद्र को याद करते हुए उद्यान मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक राजनीतिज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते देश और समाज को बहुत कुछ दिया है। उनके जीवन दर्शन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि इस पार्क के विकसित हो जाने से आसपास के लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी, साथ ही पर्यावरण का भी संरक्षण होगा। पार्क में लोगों के घूमने फिरने के साथ योगस्थल और औषधीय पौधों का भी रोपण किया जाएगा। जिससे वनस्पति विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। उद्यान मंत्री ने कहा कि इस पार्क का उद्देश्य लोगों की सेहत का ध्यान रखना है। जिससे स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने जनपद स्तरीय गोष्ठि को भी संबोधित किया। जिसमें जनता की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और सरकार और प्रशासन के सहयोग से उसका शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर उद्यान विभाग के कर्मचारी गण, जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल के अतिरिक्त प्रगतिशील किसान तथा आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles