पीएम मोदी के नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत का सपना हो रहा साकार : नन्दी
2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है भारत।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त देश एवं उत्तर प्रदेशवासियों को 78वें स्वत्रंता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
जारी विज्ञप्ति में मंत्री नन्दी ने कहा कि अनगिनत बलिदानों और सदियों के संघर्ष के बाद हमें आजादी का सूरज देखने को मिला। हमारे पूर्वजों ने इस दिन के लिए अमानवीय यातनायें सही, हसते हसते फांसी के फन्दों को चूमा। आज उन बलिदानी महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि देने और नमन करने का दिन है।
हम सबका सौभाग्य है कि हमारे पुरखों ने जिस सशक्त, समृद्ध और खुशहाल भारत का सपना देखा था वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने आजादी के 100 साल पूरा होने पर विजन-2047 के अन्तर्गत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। भारत इस संकल्प को प्राप्त करने की दिशा में ठोस क़दमों और प्रभावी नीतियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।
आइये स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक सजग और जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करेंगे।