12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

मंत्री संजय कुमार निषाद ने महिला सशक्तिकरण की बैठक।

Sachin Chaudhary Gorakhpur निषाद पार्टी सुप्रीम एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में दो दिवसीय महिला शिक्षण प्रशिक्षण शिविर एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर बुलाई गई कार्यशाला संपन्न हुई संजय कुमार निषाद ने महिला मोर्चा कार्यशाला के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यशाला आज गोरखपुर के एनेक्सी भवन में बुलाई गई थी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार महिलाओं के हित में नित नए कार्य कर रहे है उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी। संजय कुमार निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किया जा रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में सभी जाति सभी धर्म की महिलाओं को लाभ पाने हेतु आवेदन और चयनित होने के बाद 60% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है संजय निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मछुआ कल्याण कोष की स्थापना भी की जा चुकी है उसके अंतर्गत महाराजा गुह्यराज निषाद जी की माता सुकेता जी के नाम पर महिला सशक्तिकरण को लेकर योजनाएं आवंटित की जा रही हैं। संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी शुरू से ही महिला सशक्तिकरण के पक्ष में रही है विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी के खाते में 15 सीटे मिली थी और उसमें निषाद पार्टी ने बांसडीह विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी को उतारा और जितवाने का काम भी किया है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles