स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद झांसी में सिंचाई विभाग की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 21 परियोजनाओ का शिलान्यास किया।
लोकार्पित परियोजनाओ से 283033 कृषक लाभान्वित होंगे तथा 83677 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में वृद्वि होगी एवं 261 एम0सी0एम0 पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा
परियोजनाओं के पूर्ण होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किसानों में खुशहाली आएगी एवं बुन्देलखण्ड से पलायन रूकेगा कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा : स्वतंत्र देव सिंह
Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद झांसी स्थित परीक्षा बांध परिसर से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 21 परियोजनाओ का शिलान्यास किया। लोकार्पित परियोजनाओ के माध्यम से 283033 कृषक लाभान्वित होंगे तथा 83677 है। क्षेत्र में सिंचाई वृद्वि होगी एवं 261 एम0सी0एम0 पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किसानों में खुशहाली आएगी एवं बुन्देलखण्ड से पलायन रूकेगा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह कृषि क्षेत्र विकसित होगा। यहां के कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा। आज के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़वार पोषक नहर परियोजना, क्योलारी बांध सहायक परियोजना एवं कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिचाई परियोजना तथा जनपद ललितपुर स्थित जामिनी बांध, रोहिणी बांध एवं सजनम बांध नहर परियोजनाओं के पुनरोद्वार की परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं।
जलशक्ति मंत्री ने इसके उपरांत गुलर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित इंटेक बेल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों संवाद किया। इसके उपरांत मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उथले/ मध्यम/गहरे नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद भी स्थापित किया एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किया।