मतदान जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

मतदान जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के गाजीपुर स्थित रामार्पित महाविद्यालय में मतदान जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।कार्यक्रम के प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी मनीराम वर्मा ने यहां उपस्थित छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें और इसके लिए अपने परिवार, पड़ोसियों व अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक मनीष सिंह, प्रांजल सिंह , हरिओम तिवारी सरिता तिवारी, महिमा सिंह, मुस्कान मैम महाविद्यालय की प्राचार्य मेडिकल यूनिट के प्राचार्य अवधेश शर्मा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालन कर रहे हरिओम सर ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply