12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने काॅफी टेबल बुक का किया विमोचन

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश भ्रमण के दूसरे दिन मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने काॅफी टेबल बुक का किया विमोचन।

02 मार्च को विधानभवन के तिलक हाल में प्रेस कांफ्रेंस करेगा आयोग।

Sachin Chaudhary Lucknow लखनऊ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश भ्रमण के दूसरे दिन लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद एवं मण्डल एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधानसभा के तिलक हाॅल में काॅफी टेबल बुक का विमोचन किया। काॅफी टेबल बुक के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों, सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) की झलकियों को प्रदर्शित किया गया है। काॅफी टेबल बुक में मतदाता जागरूकता तथा देश का फाॅर्म को भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही किस तरह से सोशल मीडिया पर “मैं हूँ ना!” जैसे अभियानों ने मतदाताओं को अपने विवरण सत्यापित करने के लिए प्रेरित किया और शुद्ध एवं समावेशी मतदाता सूची सुनिश्चित हो पाई इसका भी उल्लेख किया गया है। काॅफी टेबल बुक में स्वीप द्वारा युवाओं और नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से धरातल पर संचालित की गईं गतिविधियों को भी फोटोग्राफ के माध्यम से दिखाया गया है। पोस्टर प्रतियोगिताओं, मेहंदी सेशन और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी दर्शाए गए हैं। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त के साथ वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, उप निर्वाचन आयुक्त ह्रिदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त आर0के0गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त एम0के0साहू, महानिदेशक बी0 नारायण, निदेशक दीपाली मासिरकर, निदेशक शुभ्रा सक्सेना, सचिव पवन दीवान और संयुक्त निदेशक अनुज चांडक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 02 मार्च को प्रेसवार्ता करेगा भारत निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश भ्रमण के तीसरे दिन दो मार्च यानी शनिवार को निर्वाचन आयोग की टीम सबसे पहले योजना भवन से मतदाता जागरूकता के लिए एलईडी वैन को फ्लैग आफ करेगी। उसके बाद मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक तत्पश्चात इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ आयोग की बैठक होगी। तत्पश्चात आयोग की टीम विधानसभा के तिलक हाल में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles