96.8 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान मातनहेलिया ने मातनहेलिया परिवार व शहर का नाम किया रौशन
Uttar Pradesh बहराइच। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (आईसीएसई) बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में बहराइच की मुस्कान मातनहेलिया ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर मातनहेलिया परिवार, सेन्ट नार्बर्ट स्कूल व बहराइच शहर का नाम रौशन किया है।
मुस्कान मातनहेलिया बहराइच के प्रतिष्ठित निर्यातक, उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अशोक मातनहेलिया की पौत्री व निर्यातक पीयूष मातनहेलिया की ज्येष्ठ पुत्री हैं। मुस्कान ने अपनी आरंभिक शिक्षा लखनऊ के लामार्टिनियर गर्ल्स स्कूल से ग्रहण की तथा वर्तमान में वह सेंट नार्बर्ट स्कूल की छात्रा हैं।
सोमवार को परीक्षा का परिणाम आते ही मातनहेलिया परिवार में खुशी की लहर फैल गयी। परिवार में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
छात्रा मुस्कान ने बताया कि उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के पीछे उनके माता पिता व दादा दादी की प्रेरणा का बहुत बड़ा हाथ है।
मुस्कान ने कहा कि “माता पिता का सपना है कि मैं सिविल सेवा में जाकर लोगों की सेवा करूं। इसके लिए मुझे चाहे कितना भी परिश्रम क्यूं ना करना पड़े, उनका सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।”
गौरतलब है कि प्रतिभाशाली परिवार की सदस्य मुस्कान के दादा, परदादा व पिता सभी देश के विख्यात तकनीकी संस्थानों से इंजिनियरिंग डिग्री धारक हैं और प्रदेश के बड़े व्यावसायी हैं। देश विदेश में विख्यात एस.के.इंजीनियरिंग एंड एलाइड वर्क्स के संस्थापक इस प्रतिष्ठित परिवार ने बहराइच जैसे पिछड़े जनपद में रहते हुए कम कीमत वाला आधुनिक दाल मिल प्लांट ईजाद किया था और बीते कई दशकों से वो इसे विश्व के तमाम विकसित देशों तक को निर्यात करते हैं।
मुस्कान की इस उपलब्धि पर सेंट नार्बर्ट स्कूल के प्रिंसिपल, मदर पतया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, पूर्व विधायक अरूण वीर सिंह, किसान महाविद्यालय के प्रभारी अध्यक्ष संजीव सिंह, उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, नगर अध्यक्ष दीपक सोनी “दाऊ”, महामंत्री आशीष कंसल, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, नवनीत अग्रवाल, अमित टंडन, कोषाध्यक्ष सुमित खन्ना, राधेश्याम गुप्ता, अमित भंडारी, रवि सत्या, संजय टंडन सहित जिले के बुद्धिजीवियों,
समाज सेवियों सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।