0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

नहर में उतराता मिला अधेड़ का शव, जेब में रखे आधार कार्ड से हुई पहचान।

बहराइच। थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदामऊ के निकट सरजू नहर में शुक्रवार की दोपहर एक अधेड़ का शव उतराता दिखाई दिया। शव देखते ही स्थानीय लोगों ने थाने में फोन किया फोन पर जानकारी होते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर हमराहियों के साथ पहुंचे तथा उसकी लाश बाहर निकलवाई और पैंट की जेब में रखे कागज निकलवाये गए जिसमें आधार कार्ड निकला जिसमें उसकी पहचान अनूप कुमार पुत्र लक्ष्मण उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम पैंतौरा थाना पयागपुर जनपद बहराइच के रूप में हुई।

घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा लाश की पहचान की परिजनों ने बताया कि अनूप कुमार पिछले दो दिनों से लापता है वह शराब पीने का आदी था शायद शराब के नशे में नहर के किनारे गिर गया होगा, जिससे उसकी लाश आज यहां बरामद हुई है हम लोग दो दिन से काफी ढूंढा किंतु जानकारी नहीं मिल पाई थी। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम है जिला अस्पताल भेज दिया है, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles