नशेड़ी पुत्र की पिटाई से पिता की इलाज के दौरान मौत।

नशेड़ी पुत्र की पिटाई से पिता की इलाज के दौरान मौत।

पुत्र द्वारा पिता की मौत की खबर सुनकर लोग स्तब्ध।

बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के छंदरौली गांव में एक कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में अपने पिता की बेरहमी के साथ इस कदर पिटाई कर दी उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को अपनी हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक छंदरौली गांव निवासी नौरंग लाल उर्फ प्रियांशु वर्मा अपने पिता दिनेश उर्फ नन्नू वर्मा उम्र 60 वर्ष के साथ 9 मार्च दिन शनिवार की रात को घर में बैठकर पहले दोनों एक साथ शराब पिया। जिसके बाद किसी बात को लेकर दिनेश उर्फ नन्नू वर्मा ने अफनी बहू यानी नौरंग लाल की पत्नी को उल्टा सीधा कुछ कह दिया। फिर क्या था यह बात नौरंग लाल को नागवार गुजरी और अपने पिता दिनेश की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसके बाद अगले दिन रविवार को हालत अधिक गंभीर होने पर दिनेश वर्मा को सीएससी लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर हालात में कोई सुधार न होने पर वहां के चिकित्सकों द्वारा उन्हें ट्रामा अस्पताल सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां पर भी कोई हालत में सुधार न होने पर परिजन गोसाईगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले ही जा रहे थे कि उसके पहले ही दिनेश ने दम तोड़ दिया। पुत्र द्वारा पिता की मौत की घटना की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। इस घटना की सभी ने जमकर निंदा भी की। उधर घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पुत्र को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। छबील चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि अब तक की जांच में जो सामने आया है उसमे सारा मामला यह था कि शनिवार की रात को पिता पुत्र ने एक साथ बैठकर पहले शराब पी और किसी बात को लेकर नाराज पिता ने नौरंग लाल की पत्नी को कुछ कह दिया। बस इसी बात को लेकर नाराज पुत्र ने अपने ही पिता की जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया जिनकी आज मौत हो गई है। चाचा की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply