पयागपुर,बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र की ग्राम पसियनपुरवा दाखिला हसुवापारा मैं शुक्रवार दोपहर में आम तोड़ने के विवाद को लेकर भतीजे ने 55 वर्षीय वृद्ध चाचा की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोतीलाल उम्र 55 वर्ष तथा भतीजा रामराज के बीच आम तोड़ने के विवाद में मारपीट हो गई जिस पर भतीजा रामराज लाठियों से अपने चाचा मोतीलाल पर हमला बोल दिया मोती लाल वही पर गिर गए मोती लाल को पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।
थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में रामराज सहित तीन लोग नामजद किए गए हैं। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।