महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा आज सड़कों की सफाई के लियें 8 इलैक्ट्रिक शकशन मशीन लांच किया जाना एक हास्यास्पद तमाशा है – प्रवीण शंकर कपूर
नई दिल्ली दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में भी वही ईवेंट खेल शुरू कर दिये हैं जो दिल्ली सरकार में करती रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की महापौर डा. शैली ओबेरॉय द्वारा आज सड़कों की सफाई के लियें आज 8 इलैक्ट्रिक शकशन मशीन लांच किया जाना एक हास्यास्पद तमाशा है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की जो स्कूटर प्रोटोटाइप पर बनी शकशन मशीन जारी की गई हैं निजी क्षेत्र की सफाई ऐजेंसिया उन्हे अस्पतालों, स्कूलों, कार्यालय, एयरपोर्ट जैसे परिसरों में पक्की पत्थर बिछी जमीन की सफाई के लियें करती हैं। खुद दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर के कार्यालय की सफाई में ऐसी मशीन प्रयोग होती हैं पर यह दिल्ली की सड़कों एवं गलियों के लियें पूरी तरह अनुपियुकत हैं। दिल्ली की सड़कें उबड़ खाबड़ जिन पर इन्हे चलाना ही असम्भव जैसा है फिर सड़कों पर धूल मिट्टी की इतनी तादाद है की बड़ी शकशन गाडियां विफल रहती हैं तो यह छोटी गाडियां कहाँ काम आ सकेंगी। बेहतर होगा महापौर डा. शैली ओबरॉय जनता का टैक्स के पैसे को ऐसे ईवेंटस पर ना उड़ायें।