-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण एवं बैठक करेंगे मंत्री नन्दी

महाकुम्भ से पहले दिसम्बर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का है लक्ष्य।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को प्रयागराज से मेरठ के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिसमें मंत्री नन्दी गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे।

प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे को महाकुम्भ-2025 से पहले दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।

निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो रहा है या फिर नहीं, इसकी जांच के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार 10 अगस्त को दिन में साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एनएच चैनेज 601 से चैनेज 565 किलोमीटर के बीच निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

स्थलीय निरीक्षण के बाद मंत्री नन्दी सर्किट हाउस प्रयागराज में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की समीक्षा बैठक करेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसका निर्माण 36 हजार 230 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। एक्सप्रेसवे को शुरूआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है जिसे आगे चल कर आठ लेन का किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles